मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली ने कौशलता विकास मिशन के अन्तर्गत कौशल के साथ-साथ, ज्ञान को विभिन्न स्तरो पर परिमार्जित करने हेतु National Vocational Education Qualification Framework (NVEQF) लागू किया है।
इसके उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिये मंत्रालय ने पूरे देश में 200 कम्यूनिटी कालेज प्रस्तावित किये है। उत्तराखण्ड राज्य में 10 कम्यूनिटी कालेज स्वीकृत किये गये है तथा भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ में लगभग रू0 03 करोड़ अवमुक्त किये गये है। कम्यूनिटी कालेज की विशेषताये तथा मुख्य कार्य निम्नानुसार है:-
सामुदायिक कॉलेज की ग्रीष्मकालीन परीक्षा २०२० लेवल ५ अंतिम वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम
Copyright © 2016-19 All Rights Reserved - IRDT Uttarakhand
Developed By SOFTMAART