IRDT - E-Lerning
प्रदेश के 14 पालीटेक्निक संस्थाओं राजकीय पालीटेक्निक पिथुवाला देहरादून, महिला देहरादून , गौचर, श्रीनगर, नरेन्द्रनगर, उत्तरकाशी, काशीपुर, नैनीताल, कोटद्धार, लोहाघाट, अल्मोडा, द्धाराहाट, काण्डा, के0एल0पा0 रूडकी में दिनांक 01 अप्रैल 2014 से ई-लर्निंग केन्द्रों से प्रसारण प्रारम्भ हो चुका है। इन केन्द्रों से संस्थाओं में व्याख्यानों का संजीव प्रसारण तथा विडियो कान्फ्रेन्सींग इत्यादि आयोजित की जायेगी।
Copyright © 2016 - All Rights Reserved - IRDT Uttarakhand Visitor No. : 22982
Developed By SOFTMAART