• js.irdt@gmail.com

कम्यूनिटी कालेज

मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली ने कौशलता विकास मिशन के अन्तर्गत कौशल के साथ-साथ, ज्ञान को विभिन्न स्तरो पर परिमार्जित करने हेतु National Vocational Education Qualification Framework (NVEQF) लागू किया है। इसके उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिये मंत्रालय ने पूरे देश में 200 कम्यूनिटी कालेज प्रस्तावित किये है। उत्तराखण्ड राज्य में 10 कम्यूनिटी कालेज स्वीकृत किये गये है तथा भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ में लगभग रू0 03 करोड़ अवमुक्त किये गये है।

Read More
 
 





| Community College is a AICTE Scheme with Multiple point Entry and Multiple point Exist. For more details contact nearer Polytechnic `or write us on ds.ubte@gmail.com | वर्तमान में प्रदेश में नौ कम्युनिटी कॉलेज संचालित हो रहे है---देहरादून----काशीपुर----नरेन्द्रनगर----हरिद्वार----श्रीनगर----कालादुंगी----नैनीताल----पंतनगर----आमवाला,देहरादून | सामुदायिक कॉलेज की ग्रीष्मकालीन परीक्षा २०२० लेवल ५ अंतिम वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम

कम्यूनिटी कालेज की विशेषताये तथा मुख्य कार्य निम्नानुसार है:-

  • अन्तराष्ट्रीय स्तर के skilled एवं productive कार्मिकों को विकसित करना।
  • Grey, blue & rust collared workforce को उनकी कौशलता में विकास के साथ उनको इंजीनियरिंग डिप्लोमा तथा डिग्री प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करना।
  • गुणवता में कमी न करते हुये कम्यूनिटी की सीखने की आवश्यकताओं को कम तथा सक्षम मूल्य पर पूर्ण करना।